तमिलनाडु में नीट के खिलाफ जारी सभी प्रदर्शनों पर रोक

उच्चतम न्यायालय ने नीट के खिलाफ तमिलनाडु में  जारी सभी प्रदर्शनों पर आज रोक लगा दी तथा इस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का राज्य प्रशासन को निर्देश दिया;

Update: 2017-09-08 17:33 GMT

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा (नीट) के खिलाफ तमिलनाडु में  जारी सभी प्रदर्शनों पर आज रोक लगा दी तथा इस पर अमल न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का राज्य प्रशासन को निर्देश दिया। 

शीर्ष अदालत ने नीट के खिलाफ अदालती लड़ाई लड़ने वाली अनिता की आत्महत्या की न्यायिक जांच कराये जाने संबंधी याचिका की सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया। 
वरिष्ठ अधिवक्ता जी एस मणि ने आत्महत्या की न्यायिक जांच कराने का न्यायालय से अनुरोध किया है। याचिकाकर्ता ने तमिलनाडु सरकार को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश देने की भी मांग की है। 

न्यायालय ने तमिलनाडु के मुख्य सचिव एवं गृह सचिव को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि राज्य में  कहीं भी नीट के खिलाफ प्रदर्शन न हो। न्यायालय ने कहा, “नीट के खिलाफ प्रदर्शन करके सामान्य जनजीवन प्रभावित करने वालों के खिलाफ मुकदमे चलाये जायें।” 

नीट के खिलाफ अदालत से दखल देने की मांग करने वाली अनिता की आत्महत्या के बाद राज्य में ‘जस्टिस फॉर अनिता’ के नाम पर विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। 

Full View

Tags:    

Similar News