बलविंदर सिंह नकई बने इफको के अध्यक्ष

इफको ने आज बताया कि लगभग 35 हजार सहकारी संघों के संगठन की 48 वीं आमसभा की बैठक के दौरान हुए चुनावों में 21 निदेशक भी चुने गये हैं

Update: 2019-05-10 17:53 GMT

नयी दिल्ली। सहकारिता आंदोलन के प्रमुख नेता और मालवा फ्रूट एंड वेजिटेबल काॅपरेटिव मार्केटिंग- कम- प्रोक्योरमेंट सोसाइटी लिमिटेड के प्रमुख बलविंदर सिंह नकई को इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड (इफको) का अध्यक्ष तथा गुजरात स्टेट कॉपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के प्रमुख दिलीप सिंह संघानी को उपाध्यक्ष चुना गया है। 

इफको ने शुक्रवार को यहां बताया कि लगभग 35 हजार सहकारी संघों के संगठन की 48 वीं आमसभा की बैठक के दौरान हुए चुनावों में 21 निदेशक भी चुने गये हैं। इन निदेशकों ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन किया है। बैठक में देश भर से सहकारी संघों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पूरा चुनाव लोकतांत्रिक एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ। 

नकई तीन दशक से सहकारिता आंदोलन से जुड़े रहे हैं। वह इससे पहले दो वर्ष के लिए इफको उपाध्यक्ष रह चुके हैं। किसानों से संबंधित नीतियां निर्धारित करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News