बलिया: गायब वृद्ध का शव तालाब में तैरता हुआ मिला

उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में एक वृद्ध का शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया।;

Update: 2017-10-16 11:36 GMT

बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में एक वृद्ध का शव तालाब में तैरता हुआ पाया गया।  पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कोदई गांव निवासी हरिहर ठाकुर (75) गत चार अक्टूबर से घर से लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी।

कल देर शाम गांव की कुछ महिलाएं तालाब की ओर गयीं थीं। उन लोगों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Tags:    

Similar News