बालन ने विस उपाध्यक्ष के लिए नामांकन भरा

कांग्रेस सदस्य एम. एन. आर. बालन ने पुड्डुचेरी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। इस पद के लिए गुरुवार को चुनाव होना है।;

Update: 2019-09-04 13:52 GMT

पुड्डुचेरी । कांग्रेस सदस्य एम. एन. आर. बालन ने पुड्डुचेरी विधानसभा के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस पद के लिए गुरुवार को चुनाव होना है।

नामांकन पत्र भरने के समय बालन के साथ मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल सहयोगी और द्रविड़ मुनेत्र कषगम के तीन विधायक थे। आउलग्रेट विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री बालन ने विधानसभा सचिव विंसेंट रायर को अपना नामांकन पत्र सौंपा। 

 बालन नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं, अत:विधान सभा अध्यक्ष वी. सियावकोझुन्थु कल सदन में श्री बालन को ‘निर्विरोध’ निर्वाचित घोषित करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News