दिल का दौरा पड़ने से बाला साईं बाबा का निधन
बाला साईं बाबा के अनुयायियों में कई राजनेता और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां शामिल हैं;
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित स्वयंभू संत बाला साईं बाबा का दिल का दौरा पड़ने से आज यहां एक कॉरपोरेट अस्पताल में निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे।
हैदराबाद के डोमालगुडा स्थित आश्रम में कल रात बाला साईं को दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद तत्काल उन्हें कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
बाला साईं का जन्म 14 जनवरी 1960 को कुरनूल जिले में हुआ था। उन्होंने कुरनूल शहर के विकास के लिए केंद्रीय ट्रस्ट का भी गठन किया गया था।
बाला साईं पर हालांकि भूमि अतिक्रमण करने और चेक बाउंस करने के भी आरोप लगे।
उनके असामयिक निधन से उनके अनुयायी और भक्त शोकाकुल एवं स्तब्ध हैं। बड़ी संख्या में उनके भक्त और अनुयायी उनके अंतिम दर्शन करने अस्पताल पहुंचे। उनके पार्थिव शरीर को लोगों के दर्शन के लिए कुरनूल आश्रम में रखा जाएगा।