बाला साहेब थोराट महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नियुक्त
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत आधार देने के लिए वरिष्ठ नेता बाला साहेब थाेराट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-14 01:38 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी को मजबूत आधार देने के लिए वरिष्ठ नेता बाला साहेब थाेराट को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है और उनकी मदद के लिए पांच कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं।
पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि श्री थोराट को प्रदेश कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपी गयी है और उनकी सहायता के लिए डॉ नितिन राउत, श्री विश्वराज एम पाटिल, श्री विश्वजीत कदम, श्री मुजफ्फर हुसैन तथा श्रीमती यशोमती चंद्रकांत ठाकुर को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
पार्टी ने श्री के सी पदावी को राज्य विधानसभा में विधायक दल का नेता नियुक्त किया है।