मेरठ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की पादरी की पिटाई

मेरठ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर कानून अपने हाथ में लेते हुए एक पादरी की जमकर पिटाई कर दी;

Update: 2018-06-20 11:41 GMT

मेरठ।  मेरठ में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर कानून अपने हाथ में लेते हुए एक पादरी की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने हिंदू धर्म के स्वयंभू ठेकेदारों का साथ देते हुए पादरी को पकड़कर थाने ले गई। 

थाना सरधना की पुलिस के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि मुल्हेड़ा के सेंट थॉमस चर्च का पादरी तहसील में धर्म परिवर्तन से संबंधित शपथपत्रों की नोटरी करा रहा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पादरी के हाथ से फाइल छीन ली। जब शपथपत्र की पड़ताल की गई तो उनमें धर्म परिवर्तन की बात लिखी मिली। इसी बात को लेकर हंगामा हो गया।

हंगामे के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पादरी की पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस पादरी को पकड़कर थाने ले आई। 

बजरंग दल का आरोप है कि पादरी पैसे का लालच देकर 14 लोगों को खतौली इलाके में गुपचुप ढंग से धर्म परिवर्तन करा रहा था। 

Tags:    

Similar News