बागपत: युवती की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 11:53 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि काठा गांव निवासी जय भगवान की पुत्री मधु कल सुबह खेत में चारा लेने गयी थी।
इसी बीच गांव के ही एक युवक से उसकी कहासुनी हो गई। युवक देर रात उसके घर पहुंचा और गाली गलौज करने लगा। मां ने गाली गलौज का विरोध किया तो गुस्साये युवक ने मधु को गोली मार दी।
इस घटना में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। घटना के बाद युवक फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आरोपी युवकी की तलाश के लिये दबिश दी जा रही है।