बागपत पुलिस ने किया 25-25 हजार के दो इनामी लुटेरो को गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने बडौत क्षेत्र से बुधवार को 25-25 हजार रुपये के दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी आदि बरामद की गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-01 01:16 GMT
बागपत। उत्तर प्रदेश की बागपत जिला पुलिस ने बडौत क्षेत्र से बुधवार को 25-25 हजार रुपये के दो इनामी लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई नकदी आदि बरामद की गई ।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बडौत पुलिस ने सूचना के आधार पर बिनौली मार्ग पर जंगल से दो लुटेरों टोनी उर्फ निखिल और गोलू उर्फ समय को गिरफ्तार किया। उनके पास से लूटी गयी 35 हजार रुपये की नगदी के अलावा दो तमंचे,कारतूस और चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई।
पकड़े गये बदमाशों के विरूद्ध जिले के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास, लूट, चोरी आदि के छह मामले पंजीकृत हैं। दोनों बदमाश काफी समय से वांछित चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है।