अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान बगदादी ढेर

कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के आत्मघाती विस्फोट में मारे जाने की सूचना है।;

Update: 2019-10-27 11:14 GMT

वाशिंगटन । कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल-बगदादी के आत्मघाती विस्फोट में मारे जाने की सूचना है।

समाचार वेबसाइट डिफेंस वन पोर्टल ने रविवार को बताया कि बगदादी सीरिया में अमेरिकी विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान मारा गया। पोर्टल ने बताया कि उसे सूचना मिली है कि बगदादी ने अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई के दौरान आत्मघाती विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, “अभी-अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।” उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह किस संबंध में ऐसा कह रहे हैं। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ह्वाइट हाउस’ ने घोषणा की कि श्री ट्रंप आज शाम साढ़े छह बजे एक महत्वपूर्ण बयान देंगे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में कई बार बगदादी की मौत की अफवाहें सामने आयी हैं लेकिन कुछ समय बाद वह सामने आ जाता है।

Full View

Tags:    

Similar News