बैगेज वाहन एयर इंडिया के विमान से टकराया
एयर इंडिया के शंघाई जा रहे विमान के इंजन से आज यहाँ हवाई अड्डे पर बैगेज ले जाने वाला वाहन टकरा गया जिसके कारण विमान को ग्राउंड करना पड़ा।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-14 17:03 GMT
नयी दिल्ली। एयर इंडिया के शंघाई जा रहे विमान के इंजन से आज यहाँ हवाई अड्डे पर बैगेज ले जाने वाला वाहन टकरा गया जिसके कारण विमान को ग्राउंड करना पड़ा।
एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों को दूसरे विमान से शंघाई के लिए रवाना कर दिया गया है तथा दुर्घटनाग्रस्त विमान की जाँच की जा रही है। साथ ही बैगेज लेकर जाने वाले वाहन को हैंडल कर रहे कर्मचारियों को ड्यूटी से हटा दिया गया है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है।
उड़ान संख्या एआई-348 को 11.40 बजे शंघाई के लिए रवाना होना था। प्रवक्ता ने बताया कि विमान उस समय बे में खड़ा था और उसमें बैगेज रखे जाने थे। लेकिन, दुर्घटना की वजह से उड़ान करीब 50 मिनट की देरी से रवाना हुई।