राहुल के 'लोया' ट्वीट पर बग्गा ने '1984' से किया हमला

दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मुरलीधर के आधी रात ट्रांसफर होने के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है।;

Update: 2020-02-27 15:48 GMT

नई दिल्ली | दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मुरलीधर के आधी रात ट्रांसफर होने के मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए दिवंगत जस्टिस लोया का मामला उठाया, वहीं भाजपा ने 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों का मामला उठाकर जवाबी प्रहार किया है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा -  "बहादुर जज लोया को याद करते हुए, जिनका तबादला नहीं हुआ था "

Remembering the brave Judge Loya, who wasn’t transferred.

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 27, 2020

दिल्ली भाजपा के नेता और हालिया विधानसभा चुनाव में हरि नगर से पार्टी के उम्मीदवार तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, "जिन 10,000 सिखों को नहीं बचाया गया, उनको याद करते हुए।"

Remembering the 10,000 Sikhs, who were not Saved https://t.co/A8sdyOIin0

— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) February 27, 2020

जज बी.एच. लोया विशेष कोर्ट में सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे थे जब दिसंबर 2014 में उनकी संदिग्ध मौत हो गई थी।

कानून एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर का स्थानांतरण (ट्रांसफर) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया था।

न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर का ट्रांसफर हाईकोर्ट में उनकी अध्यक्षता वाली पीठ द्वारा उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के संबंध में जारी किए गए उन आदेशों के कुछ ही घंटों बाद हो गया, जिसमें कहा गया था, "कोर्ट अपने सामने 1984 जैसी स्थिति पैदा नहीं होने देगा।"

हालांकि उनके स्थानांतर की अनुशंसा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा एक सप्ताह पहले ही कर दी गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News