बैडमिंटन : सौरभ, कश्यप कोरिया मास्टर्स के पहले दौर में हारे 

सौरभ और कश्यप की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त;

Update: 2018-11-28 14:30 GMT

ग्वांगझू (दक्षिण कोरिया) । भारतीय बैडमिटन खिलाड़ियों सौरभ वर्मा और परुपल्ली कश्यप का कोरिया मास्टर्स टूर्नामेंट का सफर शुरू होने से पहले ही समाप्त हो गया। दोनों ही खिलाड़ियों को आज खेले गए पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। 

वर्ल्ड नम्बर-52 कश्यप को स्थानीय खिलाड़ी ली डोंग कुन से हारकर बाहर होना पड़ा, वहीं सौरभ को फिनलैंड के खिलाड़ी एतु हेइनो से हार मिली। 

वर्ल्ड नम्बर-22 डोंग ने कश्यप को एक घंटे और 19 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 13-21, 21-8 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

इसके अलावा, वर्ल्ड नम्बर-50 सौरभ को वर्ल्ड नम्बर-108 एतु ने 50 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-12, 18-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया।

सौरभ और कश्यप की हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। 

Tags:    

Similar News