बैडमिंटन : सायना ने मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया;

Update: 2018-06-26 14:54 GMT

बुकिट जलिल (मलेशिया)।  भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। वर्ल्ड नम्बर-10 सायना ने पहले दौर में हांगकांग की यिप पुइ यिन को मात दी। 

सायना ने पहले दौर में वर्ल्ड नम्बर-33 यिप को सीधे गमों में 21-12, 21-16 से मात देकर दूसरे दौर में कदम रख लिया है। 

दूसरे दौर में सायना का सामना उनकी चिर प्रतिद्वंद्वी जापान की अकाने यामागुची से होगा। 

Tags:    

Similar News