बैडमिंटन : अमेरिका ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे मनु-सुमिथ

भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-07-21 16:54 GMT

केलिफोर्निया। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी ने अमेरिका ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मनु और सुमिथ की जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जीत हासिल की।

भारतीय जोड़ी ने गुरुवार रात खेले गए इस मैच में इंडोनेशिया के हेंड्रा टेनजाया और एंड्रो युनांतो की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। 

टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में मनु-सुमिथ की भारतीय जोड़ी का सामना जापान के हिरोकी ओकुमुरा और मासायुकी ओनोडेरा की जोड़ी से होगा। 

मिश्रित युगल वर्ग में मनु और के. मनीषा की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे दौर के मैच में मनु और मनीषा की जोड़ी को मलेशिया की गोह सून हुयात और शेवोन जेमी की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-12 से मात देकर बाहर का रास्ता दिखाया। 

Similar News