खराब बिजली मीटर जल्द बदले जाएंगे
जयपुर विद्युत वितरण निगम ने खराब एवं बन्द बिजली मीटरों को शीघ्र बदलने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया निर्धारित कर अधिकारियों को इस प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है;
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने खराब एवं बन्द बिजली मीटरों को शीघ्र बदलने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया निर्धारित कर अधिकारियों को इस प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए है।
विद्युत वितरण निगम के प्रबन्ध निदेशक आर.जी.गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान के तहत लॉस रिडक्शन प्रोग्राम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सभी 11 केवी. फीडर्स पर फीडर इंचार्ज की नियुक्ति कर दी गई है और खराब एवं बन्द मीटरों को बदलने एवं मीटर रीडिंग लाने की जिम्मेदारी भी उनको दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि खराब एवं बन्द मीटरों को शीघ्र बदलने से विद्युत की वास्तविक खपत का सही आंकलन होगा, जिससे निगम के राजस्व में भी बढोतरी होगी।
इसके साथ ही मीटर एवं बिल से सम्बन्धित उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी निस्तारण हो जाएगा।
निगम द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार फीडर इंचार्ज द्वारा मीटर रीडिंग के दौरान फीडर पर पाए गए बन्द एवं खराब मीटरों की सूची तैयार कर अगले दिन कनिष्ठ अभियन्ता को देनी होगी।
फीडर इंचार्ज से सूचना प्राप्त होने वाले दिन ही कनिष्ठ अभियन्ता द्वारा मीटर परिवर्तन आदेश (एमसीओ) जारी कर मीटर फीडर इंचार्ज को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे और इसकी एक प्रति सम्बन्धित सहायक अभियन्ता को भी दी जाएगी। फीडर इंचार्ज द्वारा 3 दिन में मीटर बदलकर इसकी पालना की रिपोर्ट कनिष्ठ अभियन्ता को लौटानी होगी।