बाबूलाल गौर को मिल सकता है कांग्रेस का टिकट: सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का परस्पर आदर भाव गौर के लिए लोकसभा टिकट में परिवर्तित हो सकता है;

Update: 2019-01-26 12:34 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का परस्पर आदर भाव श्री गौर के लिए लोकसभा टिकट में परिवर्तित हो सकता है।

वर्मा ने कल यहां पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री तथा भाजपा नेता श्री गौर के कांग्रेस से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए प्रश्न पर कहा कि यह निर्णय श्री गौर को लेना है। लेकिन वह कई वर्षों से श्री गौर का कांग्रेस के प्रति झुकाव देखते आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब श्री कमलनाथ केंद्रीय शहरी विकास मंत्री थे, तब वे गौर की जनहित संबंधी मांगो को तत्काल स्वीकृति प्रदान कर राशि भेज देते थे। कमलनाथ के प्रति  गौर का काफी आदर भाव है और हो सकता है कि यह आदर भाव टिकट में परिवर्तित हो जाए।

कांग्रेस में फिल्मी चेहरों को टिकट दिए जाने को लेकर पूछे गये प्रश्न पर श्री वर्मा ने कहा कि जो कांग्रेसी नेता इस तरह की मांग कर रहे हैं। वे उन नेताओं से निवेदन कर रहे हैं कि वह ऐसी मांग न करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में महान फिल्मी कलाकार रेखा तथा महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भेजा, लेकिन इससे कांग्रेस का फायदा होने की बजाय नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि दरअसल ऐसा करके हमने जीवन भर तपस्या करने वाले दो कांग्रेसी नेताओं का हक मारा।

वर्मा ने कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हाल ही में जितने प्रकरण हत्याओं के हुए हैं, उनमें कहीं न कहीं भाजपा का हाथ सामने आया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने 15 वर्षों में हत्यारे, डाकू और लुटेरे ही पैदा किए हैं। श्री वर्मा ने कहा कि भाजपा ने पूरे मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर जो प्रदर्शन किया है, वह इसलिए किया ताकि जनता के सामने भाजपा की छवि खराब ना हो।

Full View

Tags:    

Similar News