आजम खान के व्यवहार की एक सुर में निंदा, जल्द कार्रवाई करेंगे अध्यक्ष

लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी के सदस्य आजम खान के व्यवहार की आज सभी दलों ने एक सुर में निंदा की;

Update: 2019-07-26 13:59 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा में आज समाजवादी पार्टी के सदस्य आजम खान के व्यवहार की आज सभी दलों ने एक सुर में निंदा की और अध्यक्ष ओम बिरला ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

कई वरिष्ठ मंत्रियों और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के अन्य सदस्यों द्वारा शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाये जाने पर  बिरला ने कहा “मैंने आप सबकी बात सुनी है। सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाकर इस पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।”

अध्यक्ष ने सदन के पटल पर जरूरी कागजात रखवाने के बाद जैसे ही शून्यकाल की कार्यवाही शुरू की सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्य अपनी-अपनी जगहों पर खड़े हो गये।  बिरला ने भारतीय जनता पार्टी की संघमित्रा मौर्या को यह मुद्दा उठाने दिया। श्रीमती मौर्या ने कहा कि गुरुवार को अध्यक्ष के आसन पर पीठासीन श्रीमती रमा देवी के बारे में जो टिप्पणी की गयी वह अशोभनीय है। उन्होंने कहा कि खान को उनकी टिप्पणी के लिए माफी माँगनी होगी। 

इसके बाद अध्यक्ष ने एक-एक कर कई सदस्यों को इस विषय पर राय रखने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि जो भी चाहे इस मुद्दे पर बोल सकता है। सत्तारूढ़ दल के कई सदस्यों ने  खान को निष्काषित करने की माँग की। कुछ सदस्यों ने उन्हें निलंबित करने भी माँग की। कई सदस्यों तथा मंत्रियों ने अध्यक्ष से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की माँग की ताकि भविष्य में कोई और इस तरह का आचरण नहीं करे। 

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज तक संसद में किसी ने इस तरह की हिमाकत नहीं की। पूरे देश ने देखा कि किस प्रकार पूरा सदन शर्मसार हुआ। उन्होंने कहा “हम चुपचाप बैठकर मूक दर्शक नहीं बन सकते। सांसद होने के नाते मिले विशेषाधिकार का अनुचित इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।”

विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अध्यक्ष के आसान पर पीठासीन सदस्य के लिए जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया वह शर्मिंदगी भरा है। उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र सदन की तरफ देख रहा है। कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिये। 

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सदस्यों से गरिमा बनाये रखने की अपील की और कहा कि बिना किसी किन्तु परंतु के इस कृत्य की निंदा की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि सदन को अध्यक्ष पर पूरा भरोसा है और साथ ही अध्यक्ष से ऐसी कार्रवाई करने के अपील की जो एक मिसाल बन सके। 

संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कल की घटना से सभी सदस्य आहत हैं। श्री प्रसाद और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने तत्काल इस पर आपत्ति की थी। उन्होंने कहा कि श्रीमती रमा देवी ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था जिससे श्री खान को उस तरह का द्विअर्थी और कुटिल शेरो-शायरी की जरूरत पड़े। उन्होंने सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाकर कड़ी कार्रवाई करने का सुझाव दिया। 
 

 

Tags:    

Similar News