आजाद ने डोभाल के कश्मीरी लोगों के साथ खाने को लेकर निशाना साधा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीरी लोगों के साथ खाना खाने को लेकर उन पर निशाना साधा
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के कश्मीरी लोगों के साथ खाना खाने को लेकर उन पर निशाना साधा।
आजाद ने यहां पत्रकारों से कहा, “पैसे देकर आप किसी को भी अपने साथ ले सकते हैं।”
उल्लेखनीय है कि बुधवार को एक वीडियो क्लीप में दिखाया गया था कि श्री डोभाल शोपिंया में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनके साथ सड़क के किनारे खड़ा होकर खाना खा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार श्री डोभाल स्थानीय लोगों का भरोसा जीतने के मकसद से उनसे बातचीत कर रहे हैं।
डोभाल ने इसके साथ ही वहां तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ भी संवाद किया। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद श्री डोभाल मंगलवार को कश्मीर के लिए रवाना हुए थे।