आयुष्मान ने लता मंगेशकर के एक गाने की तारीफ
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने स्वरा कोकिला लता मंगेश्कर के एक गाने की तारीफ की है।;
मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने स्वरा कोकिला लता मंगेश्कर के एक गाने की तारीफ की है।
आयुष्मान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर लता मंगेशकर के ऑल टाइम हिट गानों में से एक ‘सावन के झूले पड़े’ को पोस्ट किया था। आयुष्मान को लगता है कि लता मंगेशकर ने अब तक जितने भी बेहतरीन गाने गाए हैं उनसे से यह एक है और आयुष्मान को यह गीत बेहद पसंद है। एक हार्ट आइकॉन के साथ आयुष्मान ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ‘सावन के झूले पड़े’ उनके गाए हुए लाजवाब गानों में से एक है।’
लता मंगेश्कर ने कहा, ‘मुझे पता है कि वह एक बहुत ही अच्छे अभिनेता हैं और साथ ही एक बेहतरीन गायक भी हैं, इसलिए संगीत में अपनी वास्तविक समझ से ही उन्होंने इसकी सराहना की है। मैं उनकी भलाई की कामना करती हूं। उन्हें अभिनय के साथ-साथ गायन में भी उत्साहपूर्वक अपने काम को आगे बढ़ाना चाहिए। इससे उनके प्रदर्शन में निखार आएगा।’