आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार की बायोपिक करने की ख्वाहिश जाहिर की

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लीजेंडरी गायक-अभिनेता किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते;

Update: 2018-10-18 12:21 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना लीजेंडरी गायक-अभिनेता किशोर कुमार की बायोपिक में काम करना चाहते हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों का चलन जोरो पर है। आयुष्मान खुराना ने किशोर कुमार की बायोपिक करने की ख्वाहिश जाहिर की है। आयुष्मान खुराना ने कहा , “मैंने लगभग अपनी सभी फिल्मों में गाना गाया है. मैंने फिल्म 'अंधाधुन' में दो गाने गाए. एक 'बधाई हो' में भी गाया है.,लेकिन अब में किशोर कुमार की बायोपिक में एक्टर और सिंगर का किरदार निभाना चाहता हूं. मैं उनकी बायोपिक में काम करना चाहता हूं। मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं।”

आयुषमान खुराना ने कहा , “निर्देशक अनुराग बसु किशोर कुमार की बायोपिक बनाने वाले हैं। मुझे लगता है कि उन्हें मेरे साथ फिल्म बनानी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि अनुराग बासु काफी समय से किशोर कुमार की बायोपिक बनाना चाहते हैं। अनुराग यह फिल्म रणबीर कपूर के साथ बनाना चाहते थे लेकिन बात नही बन सकी।
 

Tags:    

Similar News