अयोध्या के संतों ने किया कंगना का समर्थन

मुंबई में बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने को लेकर अयोध्या के संत रनौत के समर्थन में उतर आए हैं।;

Update: 2020-09-10 12:30 GMT

अयोध्या | मुंबई में बीएमसी द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत का ऑफिस गिराए जाने को लेकर अयोध्या के संत रनौत के समर्थन में उतर आए हैं। संतों ने इसे प्रतिशोध करार दिया है। तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने कहा कि ठाकरे परिवार के निवासस्थान 'मातोश्री' में बहुत सारे अवैध निर्माण हैं, उन्हें भी ध्वस्त किया जाना चाहिए।

कंगना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का समर्थन करने के लिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

महंत ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने हिंदुओं की रक्षा के लिए की थी, लेकिन पार्टी अब उन लोगों का संगठन बन गई है जो देश के खिलाफ काम कर रहे हैं और देश की बेटियों को निशाना बना रहे हैं।

तपस्वी छावनी के समर्थकों ने बुधवार को शिवसेना नेताओं के पोस्टर और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला भी जलाया।

Full View

Tags:    

Similar News