अयोध्या के संतों ने योगी से की मुलाकात

महंत सुरेश दास ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की। इनका दो टूक कहना है कि मंदिर के मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए;

Update: 2018-06-07 23:33 GMT

लखनऊ। अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या के चहुंमुखी विकास को लेकर दिगंबर अखाड़े के महंत सुरेश दास जी महाराज, उदासीन संगत ऋषि आश्रम के महंत भरत दास जी महाराज समेत अयोध्या के कई संतों ने गुरुवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर भेंट की। 

विधायक वेदप्रकाश भी संतों के साथ थे। मुख्यमंत्री ने इन संतों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। 

संतों के मुताबिक, योगी ने उनसे कहा कि राम मंदिर को लेकर समय-समय पर अयोध्या से कुछ लोगों के बयान आते हैं। कोई बयान न दिया जाए, क्योंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।

भेंट के बाद महंत सुरेश दास, महंत भरत दास समेत अयोध्या के कई साधु-संतों ने कहा, "हमारी अब भाजपा से कोई नाराजगी नहीं है, हम लोगों ने सरकार बनवाई हम लोग नाराज नहीं हैं। आज हमारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के विकास को लेकर बातचीत हुई है।"

महंत सुरेश दास ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता की। इनका दो टूक कहना है कि मंदिर के मामले को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।

इस दौरान योगी ने साधु-संतों से कहा कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में इस मुद्दे को लेकर कोई बयान न दिया जाए। मुलाकात के बाद संतों ने कहा कि योगी ने अयोध्या का पूरा विकास करने का आश्वासन दिया है। 

राममंदिर को लेकर संतों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश माना जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर ही राम मंदिर का निर्माण होगा। व्यक्तिगत रूप से इसमें कोई कुछ नहीं कर सकता।

Full View

Tags:    

Similar News