वायु प्रदूषण से बचने के लिए बच्चों को किया गया जागरुक
ऑल इंडिया वुमन कांफ्रेस तथा ह्यूमन टच फाउंडेशन संस्था ने वायु प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कौशल्या वर्ल्ड स्कूल दादरी में कराया;
ग्रेटर नोएडा। ऑल इंडिया वुमन कांफ्रेस तथा ह्यूमन टच फाउंडेशन संस्था ने वायु प्रदूषण पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कौशल्या वर्ल्ड स्कूल दादरी में कराया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को साफ हवा हमारा अधिकार की अवधारणा से अवगत कराना तथा वायु प्रदूषण को रोकने के लिए अनेक उपायों को दैनिक जीवन में अपनाने को प्रेरित करना था। संस्था की अध्यक्षा डॉ. उपासना सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण विश्व की गंभीरतम समस्याओं में से एक है। इसकी वजह से अनेक समस्याएं पैदा होती हैं।
वायु प्रदूषण को उसके स्रोत पर ही रोकना सबसे अच्छा उपाय होगा। कार्यक्रम में जिला प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से सत्यविजय तथा किशन सिंह ने अपने विचार रखे।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस विषय पर नीलम आही ने सरल भाषा में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्कूल की चेयरपर्सन कुशल सिंह तथा प्रधानाचार्य पूनम चौबे ने कार्यक्रम में उपस्थित रहीं तथा पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर वायुप्रदूषण को रोकने वाले पौधों के बारे में जानकारी देने के साथ उनका वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने इस विषय पर कविताएं भी सुनाईं। अंत में वायु प्रदूषण को रोकने वाले पौधों का रोपण बच्चों के द्वारा किया गया।