जागरूकता रथ को नीतीश कुमार ने किया रवाना

नीतीश कुमार ने सरकार के कल्याणकारी कार्यों से राज्य के लोगों को अवगत कराने वाले ‘जागरुकता रथ’ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया;

Update: 2018-12-08 17:56 GMT

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार के कल्याणकारी कार्यों से राज्य के लोगों को अवगत कराने वाले ‘जागरुकता रथ’ को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ के सामने से ‘जागरुकता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ बिहार के सभी जिलों में सरकार द्वारा किये गये कार्यों के संबंध में लोगों को अवगत करायेगा। प्रथम चरण में प्रखंड तक तथा द्वितीय चरण में गांव एवं हाट-बाजार तक लोगों के बीच पहुंचेगा।

जागरुकता रथ के साथ गये कला जत्था के कलाकार सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में विशेषकर समाज सुधार जैसे शराबबंदी, देहज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन की दिशा में उठाये गये कदम के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News