कुपोषण और नशाखोरी के खिलाफ, अवाम ए हिन्द का जागरूकता अभियान

रायपुर ने सन 2021 के शुरुआती दिनों से ही प्रतिदिन अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं देते चली आ रही है

Update: 2021-02-14 08:57 GMT

 रायपुर। विगत 2 वर्षों से शहर के पिछड़े इलाकों और गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों , लाचार और बेबस व्यक्तियों को दो वक्त की रोटी का इंतजाम करने वाली राजधानी की पंजीकृत जनहित व सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर ने सन 2021 के शुरुआती दिनों से ही प्रतिदिन अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं देते चली आ रही है।

इसी क्रम में संस्था ने संस्था के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खांन के नेतृत्व में सदस्यों के साथ आज 45 वें दिन सुपोषण और नशामुक्ति अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नि:शुल्क पौष्टिक भोजन का वितरण करते हुए शराबखोरी और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रहने बाबत जागरुकता का संदेश दिया ।

इस कार्य में , संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान जी के नेतृत्व में पँडित अनिल शुक्ल , योगेश्वर सिन्हा , राशिद बिलाल , दिव्यांश शर्मा , अनमोल जैन , उदय भट्ट , ज़ुबैर खान , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय रूप से अपना योगदान दिया ।

Full View

Tags:    

Similar News