38 वी वाहिनी आईटीबीपी का रोजगार के प्रति जागरूकता अभियान

नरेंद्र सिंह ने रोजगार के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई;

Update: 2018-06-14 15:39 GMT

खरोरा। संकल्प 38 वी वाहिनी आईटीबीपी द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत नवयुवकों को कैरियर मार्गदर्शन एवं स्थानीय लोगों में सीआईपीईटी के तहत रोजगार के प्रति जागरुक करने के सिलसिले में वाहिनी सेनानी Ÿ नरेंद्र सिंह ने रोजगार के अवसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।

इस मौके पर वाहिनी सेनानी ने स्थानीय लोगों को इस बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों जिसमें नवयुवकों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए वितरित किए जा रहे प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकों एवं मार्गदर्शन अभियान के बारे में अवगत कराते हुए कहा ।

 इस वाहिनी के अथक प्रयासों के फलस्वरुप इस प्रदेश के विभिन्न पिछड़े इलाकों के कुल 284 नवयुवकों को काउंसलिंग करते हुए सीआईपीईटी के तहत व्यवसायिक परीक्षण दिलाई गई जिसमें से कुल 125 नवयुवक आज अलग-अलग कंपनियों में भारत के विभिन्न शहरों में रोजगार पाने में सफलता प्राप्त की है अंत में वाहनी सेनानी द्वारा सभी नवयुवकों एवं उनके अभिभावकों को बल द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व अन्य युवकों को भी प्रेरित करने का आवाहन किया गया । 

पिछले दिनों वाहिनी सेनानी के इफ्तार दावत में शामिल होने की जानकारी आई थी। जबकि वाहिनी द्वारा इस पार्टी में आने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे जन कल्याण कार्यक्रमों एवं सीआईपीईटी के तहत रोजगार के अवसर पैदा होने तथा इस संबंध में प्रदेश के पिछड़े इलाकों के लोगों को रोजगार मुहैया कराने में वाहिनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में प्रचार प्रसार करना तथा सरकारी क्षेत्रों में हो रही विभिन्न भर्तियों के बारे में जागरूक करना ताकि वह सभी जरूरतमंद युवा युवतियों नस्ल प्रभाव में ना आए तथा अपने उज्जवल भविष्य के साथ देश की प्रगति में योगदान दे सकें।

Tags:    

Similar News