आस्था ने लगाया जागरुकता शिविर
लायंस क्लब दुर्ग आस्था के तत्वावधान में कन्याभू्रण हत्या, ग्लोबल वार्मिंग, भूख, नक्सलवाद और अंधत्व मुद्दों पर जागरुकता अभियान चलाया गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-10-09 16:45 GMT
दुर्ग। लायंस क्लब दुर्ग आस्था के तत्वावधान में कन्याभू्रण हत्या, ग्लोबल वार्मिंग, भूख, नक्सलवाद और अंधत्व मुद्दों पर जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान में क्लब के कैबिनेट सेके्रटरी संतोष जैन मुख्य अतिथि के रुप के शामिल थे।
इस दौरान जागरुकता के लिए नाटक का मंचन व संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। अभियान में प्रमुख रुप से क्लब अध्यक्ष वैशाली कालमेघ,चार्टेड अध्यक्ष अंजु चंद्रकार, पूर्व जोन अध्यक्ष अर्चना शर्मा, वीणा चंद्रकार, वरिष्ट उपाध्यक्ष अय्युब खान, राजेश चौहान, सचिव अतुल साहू, अशोक राठी, हेमंत सोनी, ललीत भूवाल, अविनाश श्रीवास्तव, हेमंत साहू, विक्रम ठाकुर, अल्पना चंद्रकार, महेश जायसवाल, राजेश गुप्ता, विभा भंडारकर, अनिता पांडेय, विपिन खेतान, रुक्मिणी यादव आदि शामिल थे।