अल्जाइमर बीमारी के प्रति रैली निकालकर किया गया जागरूक

विश्व एल्जाइमर दिवस के उपलक्ष्य में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के साइक्लॉजी एंड मेन्टल हेल्थ के सभी छात्र-छात्रओं एवं संकाय सदस्यों के द्वारा जागरूकता रैली का  आयोजन किया गया;

Update: 2018-09-20 11:15 GMT

ग्रेटर नोएडा। विश्व एल्जाइमर दिवस के उपलक्ष्य में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के साइक्लॉजी एंड मेन्टल हेल्थ के सभी छात्र-छात्रओं एवं संकाय सदस्यों के द्वारा जागरूकता रैली का  आयोजन किया गया। 21 सितम्बर को विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है। रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई की अगुवाई में किया गया। जीबीयू के कुलपति डॉ. प्रभात कुमार के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय के डिपार्टमेन्ट ऑफ साइक्लॉजी एण्ड मेन्टल हेल्थ को जिले के मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम इकाई के साथ संयोजित किया गया है, जिसके द्वारा समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में इस विभाग के द्वारा अपनी सेवाएं एवं सहयोग प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित की गई जागरूकता रैली में जीबीयू के मनोविज्ञान एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग के छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में मौजूद डिपार्टमेंट ऑफ साइक्लॉजी एण्ड मेंटल हेल्थ के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द प्रताप सिंह के द्वारा यह बताया गया कि भारत में व्यक्ति की औसत आयु बढ़ने की वजह से डिमेनशिया एवं एल्जाइमर जैसी घातक मानसिक बीमारियों के मरीजों की संख्या में तीव्र गति से बढ़ोत्तरी हो रही है। 

कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं के द्वारा उक्त समस्या के उचित निवारण एवं उपचार पद्धतियों के बारे में विचार व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News