उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
डिबाई विधानसभा क्षेत्र कर्णवास के बिलौना गांव में मूल निवासी टी .एस. वर्मा जी जोकि रिटायर्ड मंडी सचिव अलीगढ़ के उच्च पद पर कार्यरत थे;
By : देशबन्धु
Update: 2022-11-22 04:35 GMT
बुलंदशहर। डिबाई विधानसभा क्षेत्र कर्णवास के बिलौना गांव में मूल निवासी टी .एस. वर्मा जी जोकि रिटायर्ड मंडी सचिव अलीगढ़ के उच्च पद पर कार्यरत थे। अपने क्षेत्र में विद्यार्थियो को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरुस्कार राशि व सहयोग करते आये है। आज भी इसी कड़ी में उन्होंने आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय बिलौना रूप , कर्णवास के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
बच्चों को उन्होंने बताया कि अपने लक्ष्य को निर्धारित करके पढ़ाई करनी चाहिए।
जिससे जीवन में कठनाई का सामना न करने पढ़े। कार्यक्रम में टी एस वर्मा जी के साथ प्रधानाचार्य गवेन्द्र सिंह अध्यापकगण दिलीप जी रमेश जी, अरविंद सिंह, रामु शर्मा , ललिता, रचना, प्रियंका आदि उपस्थित रहे।