भोपाल के नए कलेक्टर हुए अविनाश लवानिया
मध्यप्रदेश की राजधानी का कलेक्टर े बदला गया है। अविनाश लवानिया मौजूदा जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े का स्थान लेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-18 20:00 GMT
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी का कलेक्टर े बदला गया है। अविनाश लवानिया मौजूदा जिलाधिकारी तरुण पिथोड़े का स्थान लेंगे। आधिकरिक तौर पर गुरुवार को दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य शासन द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है। अविनाश लवानिया को भोपाल का जिलाधिकारी बनाया गया है। लवानिया वर्तमान में संचालक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा राज्य भंडार गृह निगम भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) के पद पर पदस्थ थे।
वहीं, मौजूदा जिलाधिकारी तरुण पिथौड़े को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक के पद पर पदस्थ किया गया है। साथ ही उन्हें राज्य भंडार गृह निगम, भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।