24 साल की हुईं 'बालिका वधु' की आनंदी
अभिनेत्री अविका गौर आज 24 वर्ष की हो गयी हैं. इन्होंने कलर्स के धारावाहिक "बालिका वधु" से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और काफी सफलता भी हासिल की. इसके बाद अविका "ससुराल सिमर का" में 'रोली' के किरदार को निभाती नज़र आईं. अविका ने तेलुगु, कन्नड़ व हिंदी फिमों में भी काम किया है.;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2021-06-30 11:32 GMT
अभिनेत्री अविका गौर आज 24 वर्ष की हो गयी हैं. इन्होंने कलर्स के धारावाहिक "बालिका वधु" से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और काफी सफलता भी हासिल की. इसके बाद अविका "ससुराल सिमर का" में 'रोली' के किरदार को निभाती नज़र आईं. अविका ने तेलुगु, कन्नड़ व हिंदी फिमों में भी काम किया है.