अवधेश पासी का दावा-सीएम योगी का कद घटाना चाहती है ‘दिल्ली’
यूपी में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर सियासी दलों ने अभी से अपनी रणनीति तैयार करनी शुरु कर दी है। हाल ही में अयोध्या से सांसद अवधेस पासी ने सीएम योगी और यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है जिसको लेकर बीजेपी खेमे में हलचल मच गई है;
यूपी। यूपी में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं जिसको लेकर सियासी दलों ने अभी से अपनी रणनीति तैयार करनी शुरु कर दी है। हाल ही में अयोध्या से सांसद अवधेस पासी ने सीएम योगी और यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है जिसको लेकर बीजेपी खेमे में हलचल मच गई है।
हाल ही में अयोध्या फैजापुर सीट से सपा सांसद अवधेश पासी ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि यूपी में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी हाईकमान सीएम योगी के कद को कम करना चाह रही है।
बता दें कि हाल ही में मिल्कीपुर सीट से अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट मिला है और सीएम योगी को मिल्कीपुर और कटेहरी सीट की जिम्मेदारी मिली हुई है। पासी का कहना है कि सीएम होने के बावजूद बीजेपी हाईकमान ने योगी आदित्यनाथ को सिर्फ मिल्कीपुर और कटेहरी विधानसभा सीटों तक सीमित कर दिया है।
पासी ने आगे कहा कि उन्हें पता है कि पार्टी मिल्कीपुर और कटेहरी विधानसभा उपचुनाव बुरी तरह हारेगी, इसलिए आदित्यनाथ को इन सीटों की जिम्मेदारी दी गई है ताकि उन कद कम किया जा सके। पासी के इस दावे से बीजेपी खेमे में खलबली मच गई है। पासी ने ये भी कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव एक तरह से अवधेश प्रसाद बनाम सीएम योगी हो चुका है और अवधेश प्रसाद अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ पूरी जनता है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पहले ही बीजेपी को यूपी में करारी हार झेलनी पड़ी है तो वहीं अब उपचुनाव से पहले भी उसकी स्थिति कमज़ोर ही नज़र आ रही है।