सर्पदंश से पीड़ित परिवार को मिली सहायता राशि

विकासखंड साजा के ग्राम मोहतरा में सर्पदंश से मृत दो बच्चों के लिए आर.बी.सी. 6-4 के तहत सहायता राशि चार-चार लाख रूपए परिजन तिजउ राम यादव को प्रदान की गई;

Update: 2018-06-29 16:17 GMT

बेमेतरा। विकासखंड साजा के ग्राम मोहतरा में सर्पदंश से मृत दो बच्चों के लिए आर.बी.सी. 6-4 के तहत सहायता राशि चार-चार लाख रूपए परिजन तिजउ राम यादव को प्रदान की गई।

संसदीय सचिव लाभचंद बाफना एवं कलेक्टर महादेव कावरे ने स्वयं ग्राम में उपस्थित होकर सहायता राषि के चेक प्रदान किये।

ज्ञात हो कि कु. झरना आयु 7 वर्ष एवं थाकेश्वरी आयु 4 वर्ष की बीते दिनों सर्पदंश से मौत हो गई।

कलेक्टर ने संवेदनशीलता का परिचय देते एस.डी.एम. साजा को शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News