स्वचालित प्रणाली से होगी मध्यान्ह भोजन की निगरानी

लोक शिक्षण संचनालय रायपुर द्वारा स्कूलो में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन बनाने वाले एवं बच्चों की उपस्थिति और खाने की गुणवत्ता को लेकर एक एप जारी किया गया है जिसमें प्रतिदिन जानकारी डालना अनिवार्य हैं

Update: 2017-10-13 17:41 GMT

डीईओ ने संकूल प्रभारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

रतनपुर। लोक शिक्षण संचनालय रायपुर द्वारा स्कूलो में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन बनाने वाले एवं बच्चों की उपस्थिति और खाने की गुणवत्ता को लेकर एक एप जारी किया गया है जिसमें प्रतिदिन जानकारी डालना अनिवार्य हैं। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक लेकर सभी संकूल प्रभारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

लोक शिक्षण संचनालय रायपुर द्वारा मध्याह्न भोजन में हो रही धांधली एवं गुणवत्ता के साथ ही खाना बनाने वालों की उपस्थिति एवं बच्चों की दर्ज संख्या प्रतिदिन एप में डालना अनिवार्य हैं शासकीय स्कूलो में पोषक आहार के साथ ही उन्हें भोजन देने की भी व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य भी उनका ठीक रह सके, लेकिन स्कूल में खाना बनाने वाले स्व सहायता समूह एवं एनजीओ के द्वारा लगातार खराब खाना एवं बच्चों की उपस्थिति ठीक तरह से नही बताने के चलते शासन को तो राजस्व की क्षति हो ही रही थी साथ ही बच्चों की स्वास्थ्य पर गुणवत्ताहीन खाना मिलने से बुरा असर पड़ रहा था!

जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य शासन के द्वारा  आनलाईन करते हुए प्रतिदिन इसकी जानकारी डालना अनिवार्य किया गया, जिसके तहत बच्चों की दर्ज संख्या प्रतिदिन इस एप पर डालना जरूरी है। कितने आज स्कूल पहुंचे साथ ही चावल एवं अन्य राशन सामग्री की गुणवत्ता और रसोईया की उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। साथ ही एनजीओ एवं स्व सहायता समूह को उनका मासिक भुगतान नही हो पा रहा है उसे या उन्हें किसी भी प्रकार का परेशानी है तो वे भी इस एप के माध्यम से जानकारी राज्य शासन को भेज सकते हैं ।

डीईओ ने ली बैठक

इस संदर्भ में चर्चा करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर हेमंत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया की राज्य शासन द्वारा मध्याह्न भोजन की पूर्ण जानकारी एप में डालने आदेश जारी किया गया है, जिसे लेकर संपूर्ण जिले भर के संकूल प्रभारियो की बैठक आहुत की जा चुकी हैं और सभी को निर्देशित किया गया है कि वे इस एप से सभी स्कूलों को जोड़े और प्रतिदिन की जानकारी मोबाइल द्वारा इस एप में डाले जिसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा चुका है।

एप में मैसेज एैसे डालना है

यदि किसी शाला में रसोईया के कार्य छोड़ देने से मध्याह्न भोजन संचालित नही होता है तो उसके लिए एमडीएम 023 टाईप कर मैसेज भेजना होगा। यदि किसी शाला में समूह को कुकिन कास्ट प्राप्त नही होने के कारण मध्याह्न भोजन नहीं बनता है तो एमडीएम 032 और यदि किसी शाला में अवकाश होने के कारण भोजन नही बनता है तो एमडीएम 05 टाईप कर मैसेज करना है । इसी प्रकार अन्य सभी कारणो का कोड तैयार कर संकूल प्रभारियो को दे दिया गया है जिससे वे शाला की सभी बातो को मैसेज के माध्यम से एप में डाल सके।

Full View

Tags:    

Similar News