ऑटो लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा
जारचा कोतवाली क्षेत्र के नरौली गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए है;
ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली क्षेत्र के नरौली गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार किए गए है। जिनके पास से लूटा हुआ ऑटो 10 हजार रुपए मोबाइल व तमंचा बरामद किया गया है।
बीती रात बिसरख कोतवाली क्षेत्र से बदमाशों ने ऑटो लूटकर बदमाश फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने 100 नंबर पर लूट की सूचना दी। उसी दौरान जारचा पुलिस सघन जांच करने लगी। तड़के नरौली गांव के पास जारचा पुलिस जांच कर रही थी, उसी दौरान ऑटो को रुकवाने का प्रयास किया गया।
लेकिन ऑटो चालक पुलिस को देख दूसरी दिशा में भागने लगा। बदमाश अपने आप को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी फायरिंग में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान जावेद अली पुत्र ताहिर निवासी गाजियाबाद, अब्दुल पुत्र अनीश निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।
जांच पड़ताल में पुलिस को इनके पास से लूट का ऑटो 10 हजार रुपए व मोबाइल दो तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह शातिर किस्म के लुटेरे हैं। अंधेरे में लिफ्ट लेकर लोगों के साथ लूटपाट किया करते हैं। इनके खिलाफ और भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। जारचा कोतवाली प्रभारी के के राणा ने बताया कि बीती रात बिसरख क्षेत्र से बदमाशों ने ऑटो लूट लिया था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। लुटेरे जारचा क्षेत्र की तरफ पहुंची। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान नाकाबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।