ऑटो एक्सपो-मोटर शो 13 जनवरी से शुरु, नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

ऑटो एक्सपो-मोटर शो का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी 2023 तक आयोजन होने जा रहा है

Update: 2023-01-10 04:49 GMT

ग्रेटर नोएडा। ऑटो एक्सपो-मोटर शो का आयोजन इंडिया एक्सपोमार्ट ग्रेटर नोएडा में 13 से 18 जनवरी 2023 तक आयोजन होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन केन्द्रीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्री नितिन गडकरी व भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय 12 जनवरी को करेंगे।

प्रदर्शनी के इस 16वें संस्करण की थीम ‘गतिशीलता की दुनिया की खोज’ (‘एक्स्प्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी’) है। यह थीम उद्योग की एक ज्यादा सुरक्षित, स्वच्छ, हरे-भरे और जुड़े हुए भविष्य के लिए पर्यावरण के अनुकूल दूरदर्शी सबसे अत्यादधुनिक टेक्नोलॉजी के दृष्टिकोण से मेल खाती है।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (एसआईएएम) के महानिदेशक, राजेश मेनन ने प्रेस वार्ता में कहा कि “उद्योग का लक्ष्य इस साल ऑटो एक्सपो में दर्शकों को एक नया आयाम और अनुभव प्रदान करना है, जिससे कि वे आसानी से “पर्यावरण के अनुकूल भारतीय मोबिलिटी की दुनिया को एक्लोआसान र” कर सकें। ऑटो एक्सपो 2023 कंपनियों को नई पीढ़ी की विद्युतीकृत तकनीकों में प्रगति प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर रहा है।

ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2023 में इस बार 48 वाहन विनिर्माताओं समेत 114 उद्योग शामिल हो रहे हैं। इस मोटर शो में पांच वैश्विक प्रीमियर समेत 75 से अधिक वाहनों के लॉन्च होने की उम्मीद है।

वाहनों का लगेगा तीन एक्सक्लूसिव पवेलियन

मोटर शो में 3 एक्सक्लूसिव पवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीकलर्स और फोर-व्हीमलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शंस का प्रदर्शन किया जाएगा।

इलेक्ट्रिक व स्टार्टअप की दिखेगी भागीदारी

इसके अलावा, ऑटो एक्सपो 2023 में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) यात्री वाहनों, प्योर ईवी टू और थ्री व्हीटलर्स या प्योर ईवी व्यावसायिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों में ईवी वाहनों के उत्पादन में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्ट-अप्स की अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी। इस वर्ष, विभिन्न पावर ट्रेन वाहनों पर व्यापक ध्यान दिया जाएगा, जिसमें इथेनॉल, सीएनजी और एलएनजी जैसे गैसीय ईंधन, ईवी, हाईब्रिड और हाइड्रोजन समेत इलेक्ट्रिफिकेशन तकनीकें शामिल हैं और इनका प्रदर्शन उनके संबंधित पैवेलियन में किया जाएगा।

13 जनवरी को सिर्फ व्यवसायी कर सकेंगे अवलोकन

एक्सपो दर्शकों और ऑटोमोबाइल के दीवानों के लिए 13 जनवरी से 18 जनवरी 2023 तक खुला रहेगा, जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक है। 13 जनवरी विशेष रूप से केवल व्यवसाय के लिए होगा, जिसके बाद 14 जनवरी से 18 जनवरी तक आम लोग प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते हैं।

मेट्रो स्टेशन, आनलाइन व काउंटर पर उपलब्ध होगा टिकट

एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350ध्- से 750ध्- रुपये तक है। 750ध्- रुपये प्रति व्यक्ति का टिकट केवल व्यवसाय विशिष्ट दिवस (13 जनवरी 2023) के लिए है, जिसके बाद सप्ताहांत के लिए टिकट की कीमत 475ध्- रुपये रखी गई है। ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2023 के लिए टिकट खासतौर से बुक माई शो डाट काम पर और आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।

ऑटो एक्सपो पहुंचने वालों के लिए फूड स्टाल की होगी सुविधा

एक्सपो स्थल पर विविध प्रकार के फूड ब्रांड्स उपलब्ध होंगे, जिनसे आगुन्तकों को अनेक विकल्पों की सुविधा होगी। जिसमें हल्दीराम, केवेन्टर्स, चाय पॉइंट, चाट ऐंड चाय, दरियागंज, बरिस्ता, किंगडम ऑफ मोमोज, डोमिनोज पिज्जा, कोस्टा कॉफी, वांगो आदि कुछ उल्लेखनीय नाम हैं।

Full View

Tags:    

Similar News