ऑटो चालक ने यात्री को किया मोबाइल वापस

ईमानदारी शब्द को सार्थक करने वालों में आज रायगढ़ के ऑटो रिक्शा चालक संजय कुमार कंकरवाल का नाम भी जुड़ गया है;

Update: 2018-03-18 13:10 GMT

रायगढ़।  ईमानदारी शब्द को सार्थक करने वालों में आज रायगढ़ के ऑटो रिक्शा चालक संजय कुमार कंकरवाल का नाम भी जुड़ गया है, जिसने  14 मार्च को उसके ऑटो में यात्री के छुटे मोबाईल को दो दिनों के बाद वापस लौटाया । 

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास मकान नंबर 16 में रहने वाला संजय कुमार कंकरवाल पिता   मामनचंद अग्रवाल उम्र 37 वर्ष अपने स्वयं के ऑटो नंबर ष्टत्र 13ङ्घ- 4579 चलाकर परिवार का जीवन यापन कर रहा है ।

प्रतिदिन की तरह  14 मार्च को संजय कंकरवाल शहर में सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में लगा था कि सराईपाली थाना रेंगाली जिला झारसुगुडा ओड़िशा में रहने वाला रामेश्वरी नेगी पिता गिरधारी नेगी उम्र 24 साल सराईपाली से रायगढ़ आया हुआ था जिसे संजय कंकरवाल अपने ऑटो में ट्रांसपोर्टनगर से बिठाकर केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में छोड़ा था, उसी दौरान रामेश्वरी नेगी की  मोबाइल ऑटो में गिर गयी, मोबाइल में पैटर्न लॉक होने से ऑटो चालक संजय कंकरवाल उस समय मोबाइल के स्वामी को कॉल नहीं कर पाया और आज मोबाईल का सिम निकालकर उसके मालिक को फोन कर थाना कोतवाली बुलाया और स्टाफ के समक्ष मोबाईल सुपुर्द किया, ऑटो चालक के ईमानदारी के प्रत्यक्षदर्शी उस समय थाने में मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारी थे जिन्होंने ऑटो चालक की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा किए ।

थाना कोतवाली में पदस्थ सउनि इगेश्वर यादव ने ऑटो चालक संजय कंकरवाल के ईमानदारी की एक और घटना को याद करते हुये बताया कि कुछ दिनों पूर्व ढिमरापुर के एक व्यक्ति ने संजय के ऑटो में 10 बोरी सिमेंट लोड कर ढिमरापुर चलने के लिये बोला और अपने मोटर सायकल से पीछे-पीछे आ रहा था कि दोनों एक   दूसरे के संपर्क में नहीं रहे और संजय ढिमरापुर के पास काफी  इंतजार किया और  लोड ऑटो को लेकर थाना कोतवाली आ गया, जिसका थाना स्टाफ सहयोग कर सिमेंट के मालिक को थाना बुलाये थे।

Full View

Tags:    

Similar News