प्राधिकरण ने आवंटन रद्द कर सील किया आम्रपाली का दफ्तर

प्राधिकरण ने आम्रपाली के कारपोरेट आफिस को सील कर दिया है;

Update: 2017-08-19 13:17 GMT

नोएडा। प्राधिकरण ने आम्रपाली के कारपोरेट आफिस को सील कर दिया है। यहा प्राधिकरण ने नोटिस चस्पा किया। जिसके बाद सभी गेटों पर सील बंद ताले लगा कर पूरी कार्यवाही की। बताते इस बिल्डिंग की निलामी कारपोरेशन बैंक शुक्रवार को करने वाला था। लेकिन प्राधिकरण के नोटिस का जवाब नहीं देने पर यह कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के बाद से निवेशकों की बेचेनी को बढ़़ा दिया है। 
 

नौ करोड़ रुपए वसूलने के लिए होनी थी नीलामी

कॉरपोरेशन बैंकों शुक्रवार को सेक्टर-62 के सी-56/37 की प्रॉपर्टी की नीलामी करने वाला था। बैंक के मुताबिक यह प्रॉपर्टी नवोदय प्रोपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। जबकि इस प्रॉपर्टी पर अल्ट्रा प्राइवेट लिमिटेड ने कर्ज ले रखा है। जिसके एवज में नीलामी करने की सूचना बैंक ने दी है, जिसे कॉरपोरेशन बैंक के झंडेवालान शाखा के जिम्मे दिया गया था।

800 वर्गमीटर जमीन पर खड़ी है बिल्डिंग

प्राधिकरण को जब इस बात की सूचना मिली तो फाइलों की जांच की गई। फाइलों की जांच पड़ताल में यह निकलकर आया कि उक्त प्रॉपर्टी 2007 तक कबीर ओवरसीज की थी, जिसका ट्रांसफर मार्च 2007 में नवोदय प्रॉपर्टीज को कर दिया गया, जो कि अभी तक यथावत है। यह भूखंड 800 वर्गमीटर है। इस पर एक इमारत भी खड़ी है। इसके निदेशक मंडल में वेद कटारिया, अनुराग गुप्ता, विजय गुप्ता और अनील कुमार गुप्ता हैं।

इस कंपनी ने प्राधिकरण में 14 फरवरी 2011 को कॉरपोरेशन बैंक से लोन लेने के लिए मॉर्टगेज अनुमति का आवेदन किया था। जिसे प्राधिकरण ने अप्रूव किया था। हालांकि बैंक ने जो सूचना निकाली है उसमें प्रॉपर्टी तो यही है। लेकिन जो कर्ज लेने वाली पार्टी है वह अल्ट्रा होम कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड है। इससे पेंच फंस गया है। 

प्राधिकरण ने जारी किए थे नोटिस

प्राधिकरण ने बैंक व प्रापर्टी मालिक को दो बार नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। लेकिन अभी तक एक दोनों की तरफ से किसी भी तरह का जवाब दाखिल नहीं किया गया। प्राधिकरण ने गुरुवार तक का समय दिया था। फिलहाल यह डेड लाइन में पूरी हो चुकी थी। ऐसे में प्राधिकरण ने लीज डीड के तहत आवंटन रद्य कर जमीन अपने कब्जे ली। साथ ही पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया। इसके बाद बैंक संपत्ति की निलामी नहीं कर सकेगा। 

आम्रपाली निवेशकों का छठवें दिन भी जारी रहा आमरण अनशन

स्थित आम्रपाली के कारपोरेट आफिस के बाहर निवेशकों का प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा। निवेशक यहा पांच दिन से आमरण अनशन पर बैठे है। निवेशकों की मांग है कि जब तक उनके पैसे वापस नहीं किए जाते वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। हालांकि कारपोरेट सील किए जाने के बाद निवेशकों की बेचेनी को बढ़ा दिया है। वहीं उनका पूरा साथ आम्रपाली समूह के कर्मचारी •ाी कर रहे है वह भी धरने पर बैठे हुए है। 

निवेशकों ने स्पष्ट कहा कि अब प्रशासन व सरकार दोनों से •ारोसा उठता जा रहा है। ऐसे में वह अपने हक के लिए खुद लडेंगे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कुछ भी हो जाए जब तक आम्रपाली हमारा पैसा नहीं देता हम यहा भूूख हड़ताल जारी रखेंगे। खास बात यह है कि धरना स्थल पर अब निवेशक पूरे परिवार से बैठ रहे है। वहीं, मामला उग्र न हो लिहाजा धरना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है। 

Tags:    

Similar News