दो दिन में प्राधिकरण जारी करेगा 4383 फ्लैटों के कंपलीशन
नए साल का पहला महीना खरीदारों को राहत दे सकता है;
नोएडा। नए साल का पहला महीना खरीदारों को राहत दे सकता है। गुरुवार तक प्राधिकरण 4383 फ्लैटों के लिए कंपलीशन जारी कर देगा। इसके लिए नौ बिल्डरों ने आवेदन किया था। एकाउंट विभाग से एनओसी मिलते ही इनको कंपलीशन जारी किया जाएगा। वहीं, मंगलवार को 400 फ्लैटों के लिए कंपलीशन जारी कर दिया गया।
यह फ्लैट सेक्टर-128 जेपी बिल्डर समूह के है। हालांकि फ्लैट देने का यह लक्ष्य 31 दिसम्बर तक था। फिलहाल जनवरी फरवरी व मार्च का नया टारगेट 40 हजार है। इसमे नोएडा को कितना लक्ष्य मिलता है इसका फैसला तीनों प्राधिकरण की बैठक में लिया जाएगा।
शहर में करीब ढाई लाख से ज्यादा फ्लैट बायर्स है। सत्ता परिवर्तन के बाद फ्लैट खरीदार सड़कों पर उतर आए। योगी-मोदी घर दिलाओं के अलावा प्राधिकरण व बिल्डर का घेराव किया गया। शासन स्तर पर मंत्रियो की समिति का गठन किया गया। तय किया गया कि दिसम्बर तक कुल 50 हजार फ्लैट खरीदार को दिए जाएंगे।
लेकिन इसे बाद में घटाकर 40 हजार कर दिया गया। नोएडा को कुल 12500 फ्लैट देने का लक्ष्य दिया गया। दिसम्बर तक कुल 8000 फ्लैटों के लिए कंपलीशन प्राधिकरण ने जारी कर दिया। इसके बाद बिल्डरों ने करीब 4383 फ्लैटों के कंपलीशन के आवेदन किया। इनका कंपलीशन दो से तीन दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इसके जारी होने के साथ ही बिल्डर खरीदार को पजेशन देने के हकदायी हो जाएंगे। लेकिन यह पजेशन दिसम्बर में दिया जाना था।
4383 फ्लैटों में सबसे ज्यादा यानी 2051 फ्लैट पेनोसिस बिल्डर दे रहा है। प्राधिकरण पर उसका करीब 30 करोड़ रुपए बकाया था। 10 करोड़ रुपए उसने प्राधिकरण के एकाउंट विभाग में जमा करा दिए है। बुधवार को उसे एनओसी मिल जाएगी। जिसके बाद कंपलीशन जारी कर दिया जाएगा। इसी तरह आठ अन्य बिल्डरों ने भी कंपलीशन के लिए आवेदन किया है। इनके एक दो दस्तावेज बचे है। इनके पूरा होते ही इन बिल्डरों को कंपलीशन जारी कर दिया जाएगा।
ठ्ठमंगलवार को जेपी के 400 फ्लैटों का जारी किया गया कंपलीशन