प्राधिकरण ने पांच मंजिला बिल्डिंग की सील

प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगला चरणदास में पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया।  बिल्डिंग में 106 फ्लैट व 26 दुकानें है। इनमे से कितने फ्लैट बुक हो चुके है।;

Update: 2017-03-10 18:08 GMT

नोएडा। प्राधिकरण ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए नगला चरणदास में पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया।  बिल्डिंग में 106 फ्लैट व 26 दुकानें है। इनमे से कितने फ्लैट बुक हो चुके है।

प्राधिकरण इसकी जानकारी जुटा रहा है। जिस जमीन पर बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है वह नोएडा प्राधिकरण की अर्जित एवं कब्जा प्राप्त भूमि है साथ ही यहा बिल्डिंग का निर्माण बिना अनुमति लिए किया जा रहा था। 

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि नगला चरणदास में खसरा संख्या-115 व 128 पर निम्मी हो स प्रा. लि. के नाम से अरविंद कुमार सिंह द्वारा यहा बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था। 21 जुलाई 2015 को प्राधिकरण निर्माण को रोकने व ध्वस्तीकरण का नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के विरूद्ध ने कंपनी द्वारा इलाहाबाद हाइकोर्ट में याचिका दायर की गई। जिसमें नोएडा प्राधिकरण द्वारा भी शपथ पत्र दायर किया गया।

कोर्ट द्वारा अभी तक याचिका के संबंध में निर्णय नहीं लिया गया है। इसके बाद भी कंपनी द्वारा लगातार निर्माण कार्य जारी रहा। जिसको रोकने के लिए प्राधिकरण द्वारा कई बार सासट पर जाकर दिशा निर्देश भी दिए गए। इसके बावजूद निर्माण कार्य जारी रखा गया। यही नहीं प्राधिकरण द्वारा उक्त के खिलाफ थाना फेज-2 में मालिक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई।

लिहाजा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए प्राधिकरण ने उक्त पांच मंजिला बिल्डिंग को सील कर दिया। यही नहीं कंपनी मालिक को नोटिस करते हुए एक सप्ताह में अपना पक्ष वर्क सर्किल-7 सेक्टर-20 में प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई जवाब नहीं आता तो प्राधिकरण द्वारा बिल्डिंग ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। साथ ही इसमें आने वाले खर्चो व राजस्व हानि की वसूली भी की जाएगी। 

Tags:    

Similar News