10 करोड़ बकाया न चुकाने पर प्राधिकरण ने स्कूल में जड़ा ताला
जमीन आवंटन के बाद 10 करोड़ की बकाया राशि न चुकाने पर प्राधिकरण ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। कई बार स्कूल को नोटिस भेजा गया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया;
नोएडा। जमीन आवंटन के बाद 10 करोड़ की बकाया राशि न चुकाने पर प्राधिकरण ने स्कूल में ताला जड़ दिया है। कई बार स्कूल को नोटिस भेजा गया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया।
बुधवार दोपहर में प्राधिकरण की टीम सेक्टर 93 गेझा में बने गैया द ग्रीन प्ले स्कूल को सील करने पहुंची और स्कूल को सील कर दिया। 2004 में प्राधिकरण ने प्रज्ञा वितरण एजुकेशनल सोसाइटी को 1950 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन किया था। इसकी किस्त 2013 तक चुकानी थी। इसके अलावा भवन की क्रियाशीलता का प्रमाण पत्र भी लेना था। लेकिन वर्तमान समय तक जमीन पर 10 करोड़ 39 लाख का बकाया हो गया।
इस बाबत प्राधिकरण ने 4 बार नोटिस देकर जवाब मांगा लेकिन पैसा नहीं जमा किया गया। हालांकि, स्कूल के प्रबंधक के मुताबिक प्राधिकरण को पत्र से बताया गया था कि इतने पैसे देने में स्कूल सक्षम नहीं है। उन्होंने किस्तों में छूट के अलावा समय मांगा था। लेकिन प्राधिकरण ने यह छूट नहीं दी। प्राधिकरण ने पहले भी स्कूल के कुछ कमरों को सील किया था।