कश्मीर में अधिकारियों ने अफीम की खेती की नष्ट 

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के तहसील पट्टन में 55 कनाल में की गयी अफीम की खेती को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया है......;

Update: 2017-05-27 11:28 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के तहसील पट्टन में 55 कनाल में की गयी अफीम की खेती को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पट्टन तहसील के मर्गपोरा और गौश बाग गांव में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर छापा मारा।अधिकारियों ने अभियान के दौरान 55 कनाल में की गयी अफीम की खेती को नष्ट करवा दिया।
 

Tags:    

Similar News