विवाहेत्तर संबंधों के कारण विवाद में घिरे आस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री जॉयस ने दिया इस्तीफा
पूर्व मीडिया सचिव के साथ विवाहेत्तर संबंधों के कारण इस्तीफे के भारी दवाब के बीच आज आस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री बार्नाबी जॉयस ने कहा कि वह अपनी पार्टी के नेता पद से हट जायेंगें और मंत्रिमंडल से भी इस;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-23 17:00 GMT
सिडनी। पूर्व मीडिया सचिव के साथ विवाहेत्तर संबंधों के कारण इस्तीफे के भारी दवाब के बीच आज आस्ट्रेलियाई उप प्रधानमंत्री बार्नाबी जॉयस ने कहा कि वह अपनी पार्टी के नेता पद से हट जायेंगें और मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे देंगें।
जॉयस ने कहा कि वह सोमवार को नेशनल पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगें। प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल की गठबंधन सरकार में यह पार्टी भी शामिल है। हालांकि टर्नबुल सरकार का बचाव करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह संसद में बने रहेंगे।
कैथोलिक ईसाई जॉयस पिछले 24 वर्षाें से विवाहित जीवन जी रहे हैं। उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी पारिवारिक मूल्यों के आधार पर ही चलाया था।