टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार, भारत ने 44 रनों से रौंदा
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया;
By : एजेंसी
Update: 2023-11-26 22:54 GMT
तिरुवनंतपुरम। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही सूर्याकुमार यादव की टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ की संयमित पारी के साथ यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने चार विकेट पर 235 रन बनाये।
इन तीनों की अर्धशतकीय पारी के बाद रिंकू सिंह ने नौ गेंद में चार चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की टीम 191 रन ही बना सकी।