औरंगाबाद हिंसा मामला: महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर खड़े हुए सवाल
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हिंसा की आग किसने भड़काई इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इसी जांच पड़ताल के बीच 9 मिनट का एक वीडियो सामने आया है जिससे पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।;
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हिंसा की आग किसने भड़काई इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन इसी जांच पड़ताल के बीच 9 मिनट का एक वीडियो सामने आया है जिससे पुलिस की भूमिका पर ही सवाल खड़े हो गए हैं।
वीडियो में पुलिस ही दंगाइयों के साथ खड़ी दिखाई दे रही है, दरअसल 11 मई की रात जिस समय ये हिंसा भड़की थी, उस वक्त किसी शख्स ने घर की बालकनी से ये वीडियो बनाया था जिसमें 10 पुलिसवाले दंगाइयों का साथ देते दिख रहे हैं प्रशासन ने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर रखी थी इसीलिए ये वीडियो इतने वक्त से सामने नहीं आया, लेकिन अब इसके वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।पुलिस के बड़े अधिकारियों ने वीडियो क्लिप देखने के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं।
आपको बता दें कि 11 मई को औरंगाबाद में दो गुटों में पानी विवाद को लेकर हिंसा भड़क उठी थी जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 60 लोग घायल हुए थे।
पुलिस ने 2000 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था...लेकिन अब मामले में पुलिस की भूमिका की ही जांच होगी।