औरंगाबाद : 2 वाहनों के बीच टक्कर, 8 मजदूर समेत 13 लोग घायल

 बिहार में औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में कल देर रात दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में आठ मजदूर समेत 13 लोग घायल हो गये;

Update: 2017-07-05 12:52 GMT

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के दाऊदनगर थाना क्षेत्र में कल देर रात दो वाहनों के बीच हुयी टक्कर में आठ मजदूर समेत 13 लोग घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राष्ट्रीय उच्च पथ 139 पर तरार और मुस्लिमाबाद गांव के बीच ट्रैक्टर और जीप की टक्कर में आठ मजदूर समेत 13 लोग घायल हो गये । घायलों में चार की स्थति गंभीर बनी हुयी है।

जीप पर सवार लोग औरंगाबाद से पटना की ओर जा रहे थे तभी एक ट्रक से बचने के दौरान यह दुर्घटना हुयी। ट्रैक्टर पर 12 से अधिक मजदूर सवार थे जो मकान की ढलाई करने जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को दाऊदनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया गया जहां चार से चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है । घायलों में से कुछ को उसके परिजन इलाज के लिए दाऊदगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है ।
 

Tags:    

Similar News