युवती का अपहरण करने की कोशिश, विरोध करने पर भाई को पीटा
विजयनगर में आयोजित माता की चौकी में शामिल होने जा रही जागरण मंडली में काम करने वाली युवती को ऑटो सवार युवकों ने अगवा करने का प्रयास किया;
गाजियाबाद। विजयनगर में आयोजित माता की चौकी में शामिल होने जा रही जागरण मंडली में काम करने वाली युवती को ऑटो सवार युवकों ने अगवा करने का प्रयास किया।
ऑटो में आए तीन युवकों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और युवती को ऑटो में खींचने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने युवती व उसकी बहन के कपड़े फाड़ दिए और भाई को बुरी तरह से पीटकर घायल कर दिया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने एक आरोपी को मौके पर दबोच लिया जबकि बाकी दो को पुलिस ने बाद में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़िता ने मामला दर्ज कराई है।
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र की है। नंदग्राम के एक मोहल्ले में रहने वाले युवती अपनी बहन के साथ एक जागरण मंडली में काम करती है।
सोमवार रात विजयनगर क्षेत्र में माता की चौकी का आयोजन था। इसके चलते दोनों बहन अपने भाई के साथ कार से विजयनगर जा रही थी।