राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम

  जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तानी सीमा से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयास को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया।;

Update: 2017-01-24 14:07 GMT

जम्मू।  जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मंगलवार को पाकिस्तानी सीमा से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ करने के प्रयास को नाकाम करते हुए सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना सुंदरबनी सेक्टर में हुई। 

उन्होंने कहा, "नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों को आतंकवादियों की घुसपैठ की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने स्वचालित हथियारों के साथ आतंकवादियों का मुकाबला किया। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी की मौत हो गई जबकि बाकी पाकिस्तान की ओर भाग गए।" 

आतंकवादी का शव और उसके पास से एक हथियार बरामद हुआ है।  अधिकारी ने गणतंत्र दिवस का जिक्र करते हुए बताया, "26 जनवरी के आसपास आतंकवादी हमलों की आशंकाएं जताने वाली खुफिया रिपोर्टों के संदर्भ में यह कार्रवाई बहुत महत्वपूर्ण है।" 

Tags:    

Similar News