पर्यटकों पर हमला, तीन गिरफ्तार

गोवा की राजधानी पणजी से पांच किलोमीटर दूर मर्सेज में आज चार युवकों ने मुंबई से गये 50 पर्यटकों पर हमला कर दिया;

Update: 2017-06-15 16:19 GMT

पणजी। गोवा की राजधानी पणजी से पांच किलोमीटर दूर मर्सेज में आज चार युवकों ने मुंबई से गये 50 पर्यटकों पर हमला कर दिया।

पुलिस के मुताबिक जब पर्यटक एक स्थानीय कैफे में नाश्ता कर रहे थे तो एक वरिष्ठ नागरिक समेत चार पर्यटकों का एक स्थानीय व्यक्ति से कियी बात पर बहस शुरू हो गयी।

बहस होते-होते हाथापाई शुरू हो गयी जिसे बाद कैफे के मालिक ने बीच बचाव कर मामले को सुलझा दिया लेकिन बाद में उस युवक ने अपने दोस्तों को बुला लिया जो तलवारों और चाकुओं के साथ आए और पर्यटकों पर हमला कर दिया।

पर्यटन मंत्री बाबू अजगांवकर ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना में शामिल लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा,“यह गोवा आने वाले पर्यटकों को गलत संदेश देता है।” पुलिस के मुताबिक इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि चौथे की तलाश की जा रही है।

Tags:    

Similar News